Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance share surges 5 percent today after huge down from 107 rupees lic have 74 lakhs stocks

₹107 से टूटकर ₹3 पर आया था शेयर, अब खरीदने की मची लूट, LIC के पास भी हैं 74 लाख शेयर

  • Reliance Home Finance share price: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनी के शेयर में आज बंपर तेजी देखी गई। अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को 5% तक चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:54 PM
share Share
पर्सनल लोन

Reliance Home Finance share price: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनी के शेयर में आज बंपर तेजी देखी गई। अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को 5% तक चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया था। कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 3.99 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि रिलायंस पावर और रिलायंस इफ्रां ने अपने को कर्ज कम करने का ऐलान किया है। इसका असर रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पर दिखा। बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है।

शेयरों के हाल

रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के इतिहास की बात करें तो सालभर में यह शेयर 125% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.80 रुपये (18 सितंबर 2023 का बंद प्राइस) से बढ़कर वर्तमान प्राइस 3.99 रुपये तक पहुंच गई। 9 जनवरी 2024 को इसकी कीमत 6.22 रुपये थी। यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई प्राइस है। वहीं, 17 अगस्त 2023 को शेयर 1.61 रुपये पर था। यह शेयर का 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि 22 सितंबर 2017 में इस शेयर की कीमत 107 रुपये पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़े:₹21 से ₹282 पर आया शेयर, शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी ने किया कर्ज कम होने का ऐलान

LIC का है बड़ा दांव

पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें