Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance group share rcom trading closed last 4 days share huge down 99 percent now 2 rupees price

₹800 से लुढ़कर ₹2 पर आया यह शेयर, अब 4 दिन से ट्रेडिंग है बंद, निवेशकों का 1 लाख घटकर ₹290 रह गया

  • Stock crash: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कई कंपनी के शेयरों की तो ट्रेडिंग भी बंद है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसकी ट्रेडिंग इसी महीने 26 अगस्त से बंद है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:11 PM
share Share
पर्सनल लोन

Rcom Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कई कंपनी के शेयरों की तो ट्रेडिंग भी बंद है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसकी ट्रेडिंग इसी महीने 26 अगस्त से बंद है। यह शेयर रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर की बीते सोमवार, 26 अगस्त से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर का अंतिम बंद प्राइस 2.32 रुपये है। सोमवार को इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा था।

लगातार चढ़ रहा था शेयर

पिछले एक महीने में यह शेयर 35% तक चढ़ा है। छह महीने में इसमें 22% की तेजी देखी गई। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 16% चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 71% की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 175% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। 11 जनवरी, 2008 में इस शेयर की कीमत 800 रुपये के करीब पहुंच गई थी। इस हिसाब से इस साल 26 अगस्त तक इसमें 99% की गिरावट देखी गई। मान लीजिए अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इस शेयर पर भरोसा जताया होता और इसमें एक लाख का निवेश करके छोड़ देते तो आज की तारीख में वह निवेश घटकर 290 रुपये ही रह जाता। बीएसई पर दी गई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंश्योरेंस कंपनी lic health plus non unit fund के पास कंपनी के 11,40,90,552 शेयर यानी 4.13 पर्सेंट स्टेक है।

कंपनी के बारे में

आपको बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर

कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस भी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। बता दें कि रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें