Reliance Capital Share huge down from rs2700 to 11 rupees now anil ambani company 14 Feb held on meeting ₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप, अब 14 फरवरी को बड़ी बैठक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Reliance Capital Share huge down from rs2700 to 11 rupees now anil ambani company 14 Feb held on meeting

₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप, अब 14 फरवरी को बड़ी बैठक

Reliance Capital Share: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Prashant Singh ब्यूरो, हिन्दुस्तान, mumbaiTue, 23 July 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on
₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप, अब 14 फरवरी को बड़ी बैठक

Reliance Capital Share: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को 5% तक टूट गए और 11.78 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि खबर है रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड को पत्र लिखकर कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को ₹118 करोड़ के भुगतान के प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। यह प्रावधान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने किया है। इधर, कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी आगामी बैठक के बारे में जानकारी दी है। 

14 फरवरी को निदेशक मंडल की बैठक 

बीते दिनों रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी 2024 को होगी। पहले यह बैठक 10 फरवरी को होने वाली थी। बता दें कि इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसमें चालू वित्त वर्ष के नौ महीने के नतीजे भी होंगे।

शेयरों के हाल

इस शेयर की कीमत साल 2008 में 2700 रुपये के स्तर पर थी। आज की तारीख यानी 12 फरवरी 2024 को यह शेयर 11.78 रुपये पर है। यानी लंबी अवधि में यह शेयर 99 पर्सेंट टूट चुका है। बता दें कि इसका 52 वीक हाई प्राइस 15.16 रुपये और 52 का लो प्राइस 7.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 297.69 करोड़ रुपये है। 

अनिल अंबानी की कितनी हिस्सेदारी

बता दें कि रिलायंस कैपिटल में प्रमोटर के पास 0.88% की मामूली हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 98.49% की है। इंडिविजुअल प्रमोटर्स में अनिल अंबानी फैमिली के पास 2,91,961 शेयर हैं। हालांकि, इसमें भी अनिल अंबानी की हिस्सेदारी अब जीरो है। अनिल की पत्नी टीना अंबानी के पास कंपनी के 2,63,474 शेयर हैं। वहीं, बेटे जय अनमोल अंबानी के पास कंपनी के 28,487 शेयर हैं। रिलायंस कैपिटल के प्रमोटर ग्रुप की बात करें तो 19,34,405 शेयर हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।