Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock trim stake in this two shares do you have

झुनझुनवाला ने बेच दिए इन दो कंपनी के शेयर, कम हुई हिस्सेदारी, आपके पास हैं ये शेयर?

  • प्रमुख निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2024 तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) में हिस्सेदारी कम कर दी है और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर स्मॉलकैप राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर (Raghav Productivity Enhancers) में हिस्सेदारी भी कम कर दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 07:20 PM
share Share

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: प्रमुख निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2024 तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) में हिस्सेदारी कम कर दी है और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर स्मॉलकैप राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर (Raghav Productivity Enhancers) में हिस्सेदारी भी कम कर दी है।

केनरा बैंक में कितनी हिस्सेदारी

केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 1.45% कर दिया। यह हिस्सेदारी पिछली दिसंबर 2023 तिमाही में 2.07% थी। यानी रेखा झुनझुनवाला को इस शेयर से पिछले 12 महीनों में 110% से अधिक का प्रॉफिट हुआ है। इसी अवधि के दौरान निफ्टी बैंक 18% रिटर्न दिया है। आज, केनरा बैंक का स्टॉक 1.3% की बढ़त के साथ ₹616.05 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप करीब 1,11,233.40 करोड़ रुपये रहा।

राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर में कितनी हिस्सेदारी

इस बीच, रेखा झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर में अपनी इक्विटी को घटाकर 5.06% कर दिया है, जबकि पिछली दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5.12% थी। इस साल अब तक स्टॉक में 15% की गिरावट आई है, जबकि 1 साल की अवधि में इसने 45% का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस स्टॉक में आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल और रेखा झुनझुनवाला जैसे कई दिग्गज निवेशकों का दांव हैं। बता दें कि राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर बड़े पैमाने पर माइनिंग की पेशकश करता है। इसके अलावा यह सफेद सिलिका रेत, कास्टिंग पाउडर, सफेद रैमिंग मास, प्रीमिक्स्ड रैमिंग मास और क्वार्ट्ज सिलिका रैमिंग मास प्रदान करता है। कंपनी की स्थापना जयपुर स्थित काबरा परिवार द्वारा की गई थी। कंपनी अप्रैल 2016 में बीएसई पर लिस्ट हुई थी।

रेखा झुनझुनवाला के पास कुल 25 स्टॉक

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2024 के लिए दायर कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास सार्वजनिक रूप से ₹42,253.4 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 25 स्टॉक हैं। उनके पोर्टफोलियो में अन्य शेयरों में एनसीसी, टाइटन कंपनी, वीए टेक वाबैग, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर आदि शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें