Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala have 50 lakh share of VA Tech Wabag price surges 9 percent today

रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 50 लाख शेयर, एक ऐलान के बाद रॉकेट बन गया भाव

  • Rekha Jhunjhunwala portfolio stock: इस शेयर ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिया है, जो पिछले पांच सालों में 1,360% बढ़ा है। दिसंबर में, शेयर ने ₹1,944 का नया ऑल-टाइम हाई दर्ज किया, जो ₹2,000 के निशान की ओर बढ़ रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 50 लाख शेयर, एक ऐलान के बाद रॉकेट बन गया भाव

Rekha Jhunjhunwala portfolio stock: प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी वा टेक वाबैग के शेयरों (VA Tech Wabag Ltd) में शुक्रवार, 21 मार्च के कारोबारी सेशन में जबरदस्त उछाल आया। कंपनी के शेयर आज 9% बढ़कर 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹1,499 प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी द्वारा नोरफंड और दो अन्य इंटरनेशनल निवेशकों के साथ मिलकर सस्टेनेबल वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए एक म्यूनिसिपल प्लेटफॉर्म स्थापित करने के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है।

कंपनी ने क्या कहा?

आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि उसने म्यूनिसिपल प्लेटफॉर्म के लिए नान बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किए हैं, जो म्यूनिसिपल क्षेत्र के लिए कैपिटल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट पर फोकस करेगा। कंपनी ने कहा, "म्यूनिसिपल प्लेटफॉर्म 3 से 5 साल की अवधि में कैपिटल प्रोजेक्ट में 100 मिलियन डॉलर तक का इक्विटी निवेश करेगा।" यह प्लेटफॉर्म नॉरफंड और दो अन्य अंतरराष्ट्रीय निवेशकों सहित एक इन्वेस्टर एसोसिएशन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है। नॉरफंड, नॉर्वे सरकार का निवेश कोष, सतत विकास का समर्थन करने के लिए समर्पित है, जबकि WABAG ने कहा कि यह तकनीकी भागीदार के रूप में काम करेगा, जो EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) और O&M (संचालन और रखरखाव) सेवाएं प्रदान करेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि उसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) से 3 साल की अवधि के लिए IOCL पानीपत रिफाइनरी, हरियाणा में रिवर्स टेरिटरी ट्रीटमेंट ऑस्मोसिस (TTRO) प्लांट के O&M के लिए ₹20 करोड़ का दोहरा संचालन और रखरखाव (O&M) ऑर्डर भी मिला है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने दी सफाई और 8% चढ़ गया शेयर, ₹55 पर आया भाव, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें:₹323 से टूटकर ₹4 पर आया यह शेयर, अब लगातार तेजी, कंपनी को मिलने वाला नया खरीदार

कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

ट्रेंडलाइन के शेयरधारिता डेटा के अनुसार, दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में 50,00,000 शेयर हैं। यह कंपनी में 8.04% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयरों में एकतरफा तेजी के बाद मुनाफावसूली देखी गई, जिसके चलते लगातार तीन महीनों तक गिरावट आई। हालांकि, मार्च में गति उलट गई और शेयर में अब तक 14% की बढ़ोतरी हुई। अगर पीछे देखें तो इस शेयर ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिया है, जो पिछले पांच सालों में 1,360% बढ़ा है। दिसंबर में, शेयर ने ₹1,944 का नया ऑल-टाइम हाई दर्ज किया, जो ₹2,000 के निशान की ओर बढ़ रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें