Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Registration fees waived on these Maruti cars in UP shares gain momentum

यूपी में मारुति के इन कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ, शेयर ने पकड़ी रफ्तार

  • Maruti Car News: मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कारें जैसे ग्रैंड विटारा और इनविक्टो के रजिस्ट्रेशन पर अब यूपी में कोई चार्ज नहीं लगेगा। इस खबर के बाद इसके शेयरों में उछाल नजर आ रहा है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 9 July 2024 11:32 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज यानी मंगलवार को 5% से अधिक की तेजी आई है और निफ्टी 50 पर यह टॉप गेनर है। सुबह 11 बजे के करीब यह स्टॉक 5.71 पर्सेंट की उछाल के साथ 12710 रुपये पर पहुंच गया है। सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने के बाद मारुति के शेयर में उछाल है। यूपी की योगी सरकार मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क पर 100% छूट दे रही है। यह खबर हाइब्रिड कार बनाने वाली मारुति, होंडा, टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए सकारात्मक है।

विटारा और इनविक्टो मारुति की हाइब्रिड कार

मारुति सुजुकी हाइब्रिड कार कैटेगरी के तहत ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसे मॉडल पेश करती है। यह छूट हाइब्रिड कार की बिक्री को बढ़ावा देने और लग्जरी हाइब्रिड के मार्केट को बढ़ाने के लिए एक प्रयास है।

यात्री वाहनों के लिए प्रमुख बाजार है यूपी

उत्तर प्रदेश यात्री वाहनों के लिए एक प्रमुख बाजार है। रिपोर्टों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही के लिए उत्तर प्रदेश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 13.5% बढ़कर 2.36 लाख यूनिट हो गई। मारुति को उम्मीद है कि निकट भविष्य में उसकी कुल बिक्री का एक चौथाई हिस्सा हाइब्रिड वाहनों से आएगा। 

मारुति सुजुकी खरीदें, बेचें या होल्ड करें

मारुति सुजुकी पर कवरेज करने वाले 45 विश्लेषकों में से 30 ने "Buy" रेटिंग बरकरार रखी है। इनमें से 11 ने "Hold" रखने, जबकि चार ने "बेचने" की सिफारिश की है। मारुति के शेयरों ने इस साल अबतक करीब 24 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में 30 फीसद से अधिक उछला है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें