Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RedTape will trade ex dividend this week company announced bonus share too

जूता बनाने वाले कंपनी दे रही 100% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, 1 पर 3 शेयर देने का भी फैसला

  • रेडटेप (RedTape Dividend) के शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस देने का भी ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: जूता बेचने वाली कंपनी रेडटेप (RedTape Dividend) के शेयर इस हफ्ते फोकस में रहने जा रहे हैं। कंपनी ने बोनस शेयर और डिविडेंड देने का फैसला किया है। डिविडेंड के लिए कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 888.55 रुपये पर थे।

1 शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

26 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में रेडटेप लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया था कि 2 रुपये (100 प्रतिशत) का डिविडेंड रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 3 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:दूसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेगा 1 स्टॉक फ्री, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

3 फ्री शेयर भी दे रही है कंपनी

रेडटेप लिमिटेड ने बोनस शेयर के लिए भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिए जाने हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

शेयर बाजार में भी प्रदर्शन अच्छा

बीते 3 महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को तमाम उतार और चढ़ाव के बाद 13.41 प्रतिशत का फायदा मिला है। बीते एक साल में रेड टेप ने 91 प्रतिशत का रिटर्न योग्य निवेशकों को दिया है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 981.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 454.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,279.93 करोड़ रुपये का है।

कंपनी मिर्जा इंटरेशनल से अलग हुई थी। बीएसई और एनएसई से अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी 11 अगस्त से ट्रेड कर रही है। बता दें, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 480 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें