ड्यूटी के दौरान अब मानवीय भूल नहीं होनी चाहिए : वाईपी सिंह
Sambhal News - ड्यूटी के दौरान अब मानवीय भूल नहीं होनी चाहिए -वाईपी सिंह ड्यूटी के दौरान अब मानवीय भूल नहीं होनी चाहिए -वाईपी...
रेलवे स्टेशन सभागार में रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर विशेष अभियान प्रोजेक्ट सक्षम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर आयोजित कैप में ट्रेनिंग अधिकारी टीआई सेफ्टी वाईपी सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मानवीय भूल नहीं हानी चाहिए।
इसके लिए ड्यूटी सावधानीपूर्वक करें। ट्रैनिंग कैंप में वाईपी सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा एंव संरक्षा पर विशेष फोकस रखे। जैसे रेलवे इंजन की शटिंग के समय सावधानी रखना, रेलवे फाटक, यात्रियों की सुरक्षा और भी अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर ध्यान रखना चाहिए।
कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्टेशनों के स्टाफ को बुलाकर ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया जाएगा। यह ट्रेनिंग कैंप 17 मार्च तक चलेगा। टीआई सेफ्टी वाईपी सिंह व टीआई सेक्शन विनीत सिंघल सरंक्षण में ट्रेनिंग दी जा रही है। शुक्रवार को ट्रेनिंग में चंदौसी स्टेशन के अधीक्षक आशीष मिश्रा, स्टेशन मास्टर वीरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह चौहान गार्ड शिवेन्द्र कौशिक, टोकिन पोटर इरफान अली, गेटमैन राजीव कुमार व अन्य रेल कर्मी भी ट्रेनिंग में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।