Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom share huge down from 300 to 1 80 rupees now surges 22 percent last 5 days

₹300 से टूटकर ₹1.80 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा शेयर, कंपनी को बड़ी राहत, कल फोकस में रहेंगे शेयर

  • Reliance Communications Ltd Share: रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में बीते शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 1.80 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 22% तक चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
₹300 से टूटकर ₹1.80 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा शेयर, कंपनी को बड़ी राहत, कल फोकस में रहेंगे शेयर

Reliance Communications Ltd Share: रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में बीते शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 1.80 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 22% तक चढ़ गए। बता दें कि अब कंपनी के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बता दें कि 10 मार्च 2006 को कंपनी के शेयर की कीमत 300 रुपये तक पहुंच गए थे। इस दौरान यह 99% तक टूट गया है। हालांकि, पांच साल यह 140% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

कंपनी ने 7 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दूसरी तरफ बंबई हाई कोर्ट ने केनरा बैंक के उस आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी जिसमें उद्योगपति अनिल अंबानी के ऋण खाते को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया था। यह खाता अंबानी की कंपनी ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस’ से संबंधित है।

क्या है डिटेल

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने बैंक के 8 नवंबर, 2024 के आदेश के खिलाफ अंबानी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। अंबानी ने आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि केनरा बैंक ने उनके ऋण खाते को धोखाधड़ी घोषित करने से पहले उनका पक्ष नहीं सुना। उच्च न्यायालय ने इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) से भी जवाब मांगा है। मामले में आगे की सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट की तरह बढ़ा अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹22 से बढ़कर ₹288 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:कंपनी को वीकेंड पर विदेश मिला ₹3251 करोड़ का ऑर्डर, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शुद्ध घाटा 2379.00 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 2060.00 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 7.45% घटकर 87.00 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 94.00 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें