Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBIs new update on rs 2000 note currently rs 6970 crore worth of such notes are with the public

₹2000 के नोट को लेकर RBI का नया अपडेट, अभी ₹6970 करोड़ के ऐसे नोट जनता के पास

  • 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं। नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत 2,000 रुपये के नोट जारी किए गए थे।

Drigraj Madheshia भाषाTue, 5 Nov 2024 06:04 AM
share Share

आरबीआई ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था।

नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत 2,000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। इसका मुख्य उद्देश्य उस समय प्रचलन में मौजूद सभी 500 और 1,000 रुपये के नोटों की वैध मुद्रा स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा आवश्यकता को तेजी से पूरा करना था।

2018-19 में बंद हो गई छपाई

आरबीआई ने पहले कहा था, "2,000 रुपये के नोट जारी करने का उद्देश्य तब पूरा हुआ जब अन्य मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए। इसलिए, 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें