Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI s big update on rs 2000 currency worth rs 8202 crore are currently in the market

₹2,000 के नोट पर आरबीआई का बड़ा अपडेट, अभी मार्केट में हैं ₹8,202 करोड़ मूल्य के नोट

  • RBI s big update: आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपये के लगभग 97.69 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अभी भी 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 नोट जनता के पास हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 07:37 AM
share Share
Follow Us on

दो हजार के नोट पर आरबीआई का नया अपडेट आया है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपये के लगभग 97.69 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अभी भी 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 नोट जनता के पास हैं। बता दें जब 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी तब 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। मार्च में यह घटकर 8,202 करोड़ रुपये का रह गया है।

19 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा है, " अब 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 97.69 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं। 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा यानी लीगल टेंडर बने रहेंगे।"

2000 के नोट को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में डेडलाइन बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दी गई थी। 7 अक्टूबर, 2023 के बाद नोट को बैंक शाखाओं में जमा और बदलने की सुविधा बंद कर दी गई। 8 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में जमा करने का विकल्प प्रदान दिया गया है।

आरबीआई ने कहा है कि देश भर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा या बदल सकते हैं। लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।

यहां बदल सकते हैं नोट

नोट जमा या बदलने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें