RBI गवर्नर भी डीपफेक वीडियो के शिकार, केंद्रीय बैंक ने निवेशकों को किया आगाह
- आरबीआई ने बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।
क्या आपने हाल ही में कोई ऐसा वीडियो देखा है जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास निवेश संबंधी सलाह देते नजर आ रहे हैं? अगर हां तो इस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक डीपफेक वीडियो है। इसको लेकर रिजर्व बैंक ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया है।
क्या कहा रिजर्व बैंक ने
रिजर्व बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे गवर्नर शक्तिकांत दास के डीपफेक यानी फर्जी वीडियो के प्रति आगाह किया है। आरबीआई ने बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें आरबीआई द्वारा कुछ निवेश योजनाओं को शुरू किये जाने या समर्थन करने का दावा किया गया है। वीडियो में तकनीकी उपकरणों के उपयोग के माध्यम से लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है।
इस बयान में कहा गया- आरबीआई स्पष्ट करता है कि उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं या उसका समर्थन नहीं करते हैं और ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है। केंद्रीय बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे डीपफेक वीडियो को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
कई बड़ी हस्तियों के वीडियो वायरल
यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी शख्सियत के फर्जी वीडियो की मदद से भोले-भाले निवेशकों को ठगने की कोशिश की गई हो। इससे पहले, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और एनआर नारायण मूर्ति के ऐसे ही निवेश संबंधी सलाह देने वाले फर्जी वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली और मुकेश अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियों के भी डीपफेक वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहे हैं। बीते दिनों डीपफेक वीडियो पर चर्चा तब तेज हो गई जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फर्जी वीडियो को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया था। उनके इस कदम से डीपफेक वीडियो पर बहस तेज हो गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।