शक्तिकांत दास की मुरीद हुई दुनिया, इस काम के लिए RBI गवर्नर को A+ रेटिंग
- शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगातार दूसरे वर्ष ए+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटेल थॉमसन और स्विट्जरलैंड थॉमस जॉर्डन को भी ए+ रेटिंग मिली है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगातार दूसरे वर्ष "ए+" रेटिंग दी गई है। इसके अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटेल थॉमसन और स्विट्जरलैंड थॉमस जॉर्डन को भी "ए+" रेटिंग मिली है। यह रेटिंग महंगाई नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, करंसी स्टैबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट के आधार पर दी गई है।
क्यों मिलता है सम्मान
बता दें कि ग्लोबल फाइनेंस का सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड उन बैंक गवर्नरों के काम की सराहना करता है जिनकी स्ट्रैटजी ने मौलिकता, रचनात्मकता और दृढ़ता के जरिए अन्य से बेहतर प्रदर्शन किया है। शक्तिकांत दास को इसी साल जून महीने में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ए ग्रेड की बात करें तो ब्राजील, मॉरीशस, मोरक्को, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वियतनाम के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को मिला है।
1994 से पब्लिश होता है रिपोर्ट कार्ड
सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड, 1994 से ग्लोबल फाइनेंस द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है। इसमें 101 देश के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को रैंक दिया जाता है, जिनमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियाई सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी स्टेट्स बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकी राज्य शामिल हैं। इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क में है।
शक्तिकांत दास के प्रयास
बता दें कि महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार प्रयास करते नजर आ रहे हैं। शक्तिकांत दास की अगुवाई में चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार नौवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है। वहीं, बीते दिनों केंद्रीय रिजर्व बैंक ने सरकार के लिए एक बड़े अप्रत्याशित लाभ के रूप में 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को "अधिशेष" के रूप में लगभग 2.11 लाख करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।