ICICI से एक्सिस बैंक तक, कर रहे थे नियम उल्लंघन, अब आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कई बैंकों पर जुर्माना लगाया है। आइए, सिलसिलेवार जान लेते हैं कि आरबीआई ने किस बैंक पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने की वजह क्या है, इसके बारे में भी जानेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित चार बैंकों पर जुर्माना लगाया है। सिलसिलेवार जान लेते हैं कि आरबीआई ने किस बैंक पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने की वजह क्या है, इसके बारे में भी जान लेंगे।
किस बैंक पर कितना जुर्माना
आरबीआई ने बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे, अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) और क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड जारी करने से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए ICICI बैंक पर 97.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आरबीआई ने बैंकों की वित्तीय सेवाओं और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह, एक्सिस बैंक पर ₹29.60 लाख का जुर्माना लगा है। एक्सिस बैंक के खिलाफ कार्रवाई की व्याख्या करते हुए अपने बयान में आरबीआई ने कहा कि बैंक ने कुछ आंतरिक/कार्यालय खातों के माध्यम से अनधिकृत या असंबंधित प्रविष्टियां भेजीं।
इन बैंकों पर भी कार्रवाई
इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने कुछ अनुपालन खामियों के चलते आईडीबीआई बैंक लिमिटेड पर 31.8 लाख रुपये और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 31.80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई ने कहा कि सभी मामलों में जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों के चलते लगाया गया है और इसका बैंकों के अपने ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता से कोई संबंध नहीं है।
आरबीआई समिति ने की सिफारिश
इस बीच, रिजर्व बैंक के एक कार्य समूह ने विदेशी मुद्रा विनमय बाजारों के लिए मौजूदा कारोबारी घंटों को बनाए रखने और ‘कॉल मनी’ बाजार के समय को शाम सात बजे तक बढ़ाने की सिफारिश की है। मुद्रा बाजार बुनियादी तौर पर हेजिंग यानी जोखिम प्रबंधन बाजार हैं जो सुबह नौ बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार के लिए खुले रहते हैं।
इसमें बाजार बंद होने के बाद के घंटों में भी कारोबार की अनुमति होती है, जिससे वे प्रभावी रूप से कामकाजी दिनों में 24 घंटे सक्रिय रहने वाले बाजार बन जाते हैं। वहीं, कॉल मनी बाजार में कारोबार का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होता है। सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो लेनदेन के लिए यह समय सुबह नौ बजे से दोपहर 2.30 बजे तक है।