डिपॉजिट पर ब्याज समेत टूटे कई नियम, Axis और HDFC बैंक पर बड़ा जुर्माना
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना अलग-अलग कारणों से लगाया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों के लिए एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन और जमा पर ब्याज दर, केवाईसी और एग्रीकल्चर लोन पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एचडीएफसी बैंक भी जुर्माना
इसके अलावा रिजर्व बैंक की ओर से जमा पर ब्याज दर, बैंकों के वसूली एजेंटों और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने यह भी कहा कि ये जुर्माना वैधानिक और विनियामक अनुपालन में कमियों से संबंधित है और इससे बैंकों के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
शेयर का हाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई पर एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयर ₹16.35 या 1.40% की बढ़त के साथ ₹1187 पर और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर ₹3.10 या 0.19% की बढ़त के साथ ₹1650 पर बंद हुए। जुलाई 2024 में एक्सिस बैंक का शेयर 1,339.55 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 3 जुलाई 2024 को 1,791.90 रुपये थी।
3 इकाइयों पर जुर्माना
आपको बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सहित 3 इकाइयों पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-आवास वित्त कंपनी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट पर 3.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह, गोदरेज हाउसिंग पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर भी 5 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।