Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI action on Kotak Mahindra Bank from onboarding new customers through online mobile banking issue new credit cards

कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन, नए क्रेडिट कार्ड से मोबाइल बैंकिंग तक पर लगाई रोक

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 24 April 2024 05:13 PM
share Share

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है। इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी रोक दिया गया है। बता दें कि RBI ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर यह कार्रवाई की है।

RBI ने क्यों लिया एक्शन?

RBI ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर यह कार्रवाई की है। RBI के मुताबिक, कोटक बैंक अपने ग्रोथ के साथ आईटी सिस्टम्स को बेहतर करने में विफल रहा है। आरबीआई ने कहा कि ये कार्रवाई साल 2022 और 2023 के लिए रिजर्व बैंक की बैंक की आईटी जांच से उपजी चिंताओं के बाद की है। इनपर समय रहते काम  नहीं किया गया। ऐसे में बैंक पर यह एक्शन लिया गया है।

RBI ने क्या कहा?

आरबीआई ने कहा, ‘आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंइ, यूजर्स पहुंच मैनेजमेंट, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता तथा संकट के बाद पटरी पर लौटने की कवायद आदि क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए।’’ RBI ने कहा कि लगातार दो सालों तक, रेगुलेटरी दिशानिर्देशों के तहत आवश्यकताओं के विपरीत बैंक में आईटी जोखिम और सूचना सुरक्षा संचालन में कमी पाई गई।

ग्राहकों पर पड़ेगा असर!

कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, बैंक अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा।

शेयरों पर पड़ेगा असर!

बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई है। ऐसे में कल गुरुवार को इस बैंकिंग कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कल इस शेयर में गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, आज बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1% से अधिक चढ़कर 1,842.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें