Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power share may focus on 22 January price 12 rupees price

₹12 के इस पावर शेयर पर निवेशकों की रहेगी पैनी नजर, 22 जनवरी है बेहद खास, 500% तक चढ़ चुका है भाव

  • RattanIndia Power Q3 Results FY 2025: रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी अगले सप्ताह दिसबंर तिमाही के नतीजे जारी होंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस सप्ताह चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी आय घोषित करेगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on

RattanIndia Power Q3 Results FY 2025: रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी अगले सप्ताह दिसबंर तिमाही के नतीजे जारी होंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस सप्ताह चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी आय घोषित करेगी। बता दें कि रतनइंडिया पावर, बिजली प्रोडक्शन/डिस्ट्रिब्यूशन इंडस्ट्रीज का एक पेनी स्टॉक है। यह वर्तमान में बीएसई पर 20 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है। इसका शुक्रवार का बंद प्राइस 12.03 रुपये है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर बाजारों को सूचित किया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और 9 महीनों के लिए बैठक बुधवार, 22 जनवरी, 2025 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और समेकित) पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। रतनइंडिया पावर ने पिछले साल 23 अक्टूबर को शाम लगभग 5.49 बजे अपनी Q2 FY25 आय घोषित की थी।

ये भी पढ़ें:शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
ये भी पढ़ें:62% चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

कंपनी के शेयर प्राइस

शुक्रवार के कारोबारी सेशन में रतनइंडिया पावर के शेयर बीएसई पर 12.01 रुपये पर बंद हुए थे, जो 12.18 रुपये के पिछले बंद स्तर से 1.40 प्रतिशत कम है। रतनइंडिया पावर के शेयरों में पिछले दो सप्ताह में 11.43 प्रतिशत और एक महीने में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, बीएसई एनालिटिक्स पर स्टॉक ने क्रमशः दो सालों में 204.82 प्रतिशत और पांच सालों में 500 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 30 अक्टूबर साल 2009 में इस शेयर की कीमत 40 रुपये के आसपास थी। यानी इस दौरान इसमें करीबन 70% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें