₹11 के पार जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मची जबरदस्त लूट, लगा 5% का अपर सर्किट
- Rattanindia power share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को पावर सेक्टर से जुड़ी रतनइंडिया पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई
Rattanindia power share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को पावर सेक्टर से जुड़ी रतनइंडिया पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई। इस दौरान शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और भाव 10.76 रुपये पर पहुंच गया। शेयर ने फरवरी 2024 में 12.29 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बीते साल यानी मई 2023 में शेयर की कीमत 3.03 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयर ने कब दिया कितना रिटर्न
पिछले चार दिनों से रतनइंडिया पावर के शेयर में तेजी आ रही है और इस अवधि के दौरान निवेशकों को करीब 20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिल चुका है। एक साल की अवधि के दौरान शेयर ने 234 फीसदी का रिटर्न दिया। पांच साल की अवधि में यह शेयर 350 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
क्या है टारगेट प्राइस
स्टॉकबॉक्स के तकनीकी विश्लेषक कुशल गांधी ने कहा कि रतनइंडिया पावर के शेयर ने डबल-बॉटम पैटर्न में कारोबार करता है। इस शेयर पर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। हम 9.20 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 11.70 रुपये का टारगेट प्राइस देते हैं।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
रतनइंडिया पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 44.06 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55.94 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास 19.81 फीसदी हिस्सेदारी है। RR इंफ्रालैंड प्राइवेट लिमिटेड के पास 24.25 फीसदी की हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार का हाल
बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती रही और लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 45.46 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73466 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 437.93 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22,302.50 अंक पर स्थिर रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।