Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ratan tata death news tata group stocks focus check tcs titan along all shares price today 10 oct

रतन टाटा के निधन के बाद निवेशकों ने शेयरों पर लुटाए प्यार, 14% तक चढ़ गया भाव

  • Tata group stocks: टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन के बाद अब आज गुरुवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड और टाइटन कंपनी लिमिटेड सहित टाटा समूह की कंपनियों के शेयर आज फोकस में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

Tata group Stocks: दिग्गज उद्योगपति रतन एन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका उनका निधन हो गया। टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन के बाद अब आज गुरुवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड और टाइटन कंपनी लिमिटेड सहित टाटा समूह की कंपनियों के शेयर आज फोकस में हैं। इस बीच, Tata Investment corp के शेयर में आज 14% की तेजी है और यह शेयर इंट्रा डे में 7403.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें कि टाटा समूह के अधिकतर शेयरों में थोड़ी बहुत तेजी ही है। यानी कि निवेशकों का टाटा के शेयर पर भरोसा कायम है। आइए जानते हैं डिटेल में…

टाटा ग्रुप के शेयरों के क्या हाल-

TCS के शेयर में मामूली तेजी है। कंपनी के शेयर 1% से कम के साथ 4290.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 15,39,550.51 करोड़ रुपये है।

Tata Power के शेयर में 2% तक की तेजी है और आज कंपनी के शेयर 468.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1,49,541.89 करोड़ रुपये है।

Tata Elxsi के शेयर में आज 4% तक की तेजी है और कंपनी के शेयर 7868.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 49,006.89 करोड़ रुपये है।

Tata Steel के शेयर में 1% तक की तेजी है और यह शेयर 161.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1,99,735.08 करोड़ रुपये है।

Tata Communication के शेयर में आज 1% से अधिक की तेजी है। कंपनी के शेयर 1969.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 56,142.15 करोड़ रुपये है।

Tata Motors के शेयर में मामूली तेजी है और यह 943.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 3,45,616.61 करोड़ रुपये है।

Tata Chemical के शेयर आज 6% से अधिक चढ़ गए और 1200 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप 29,667.64 करोड़ रुपये है।

Titan Company Limited के शेयर आज 1% तक चढ़कर 3528.95 रुपये पर पहुंच गए। इसका मार्केट कैप 3,13,184.32 करोड़ रुपये रहा।

Tata Consumer Products Ltd के शेयर में मामूली तेजी रही और यह शेयर 1127 रुपये है। वहीं, ट्रेंट के शेयर में आज मामूली गिरावट है। कंपनी के शेयर 8275.95 रुपये है।

(बीएसई पर सुबह 9:45 बजे के आंकड़े)

बता दें कि 2023-24 में टाटा कंपनियों का रेवेन्यू कुल मिलाकर 165 अरब डॉलर से अधिक था। इन कंपनियों ने सामूहिक रूप से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। 31 मार्च, 2024 तक लिस्टेड कुल 26 टाटा कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप $365 बिलियन से अधिक था।

ये भी पढ़ें:''मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया...'' रतन टाटा का आखिरी पोस्ट
ये भी पढ़ें:रतन टाटा के बाद अब कौन संभालेगा साम्राज्य, रेस में ये हैं नाम

क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट

वी के विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, "निवेशक रतन टाटा और उनके द्वारा टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों को खरीदकर बनाए गए महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। रतन टाटा ने समूह के विकास को आगे बढ़ाते हुए भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों आम निवेशकों को महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ हुआ।''

विजयकुमार ने कहा कि स्टॉक निवेशक टाटा साम्राज्य के विकास से सीख सकते हैं कि कैपिटल मार्केट के जरिए कैसे लंबी अवधि में फायदा होता है। उन्होंने कहा, "मौजूदा तेजी वाले बाजार में, मूल्यांकन संबंधी चिंताएं हमेशा बनी रहेंगी। लेकिन रतन टाटा द्वारा बनाई गई महान कंपनियां लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देंगी।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें