Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rakshabandhan share market closed on Monday for Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • Stock Market On Rakshabandhan: रक्षाबंधन 2024 कल सोमवार यानी 19 अगस्त 2024 को है या फिर मंगलवार 20 अगस्त को... इस पर कंज्फूजन बना हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 09:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market On Rakshabandhan: रक्षाबंधन 2024 कल सोमवार यानी 19 अगस्त 2024 को है या फिर मंगलवार 20 अगस्त को... इस पर कंज्फूजन बना हुआ है। ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों के मन में सवाल है कि शेयर बाजार किस दिन बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आप बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि 15 अगस्त 2024 को 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शेयर बाजार की छुट्टी थी।

अगस्त 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां

अगर आप निवेशक बीएसई की वेबसाइट- bseindia.com पर जाएं और टॉप पर 'ट्रेडिंग हॉलीडेज' विकल्प पर क्लिक करें। विकल्प पर क्लिक करने के बाद 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। शेयर बाजार की छुट्टियों की इस सूची में अगस्त में सिर्फ एक कारोबारिक अवकाश है, जो 15 अगस्त 2024 को पड़ा। 15 अगस्त 2024 के बाद अगला व्यापारिक अवकाश 2 अक्टूबर 2024 को पड़ता है। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार अगले सप्ताह सोमवार को खुला रहेगा।

1331 अंक चढ़ा सेंसेक्स

अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी से शुक्रवार को बड़ी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,331 अंकों की छलांग के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 397 अंक चढ़कर 24,500 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,330.96 अंक यानी 1.68 प्रतिशत उछलकर 80,436.84 अंक पर बंद हुआ था। यह इसका दो महीने से अधिक समय में एक दिन के कारोबार का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,412.33 अंक यानी 1.78 प्रतिशत तक उछलकर 80,518.21 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 397.40 अंक यानी 1.65 प्रतिशत बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 24,541.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक बढ़त के साथ बंद हुए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें