Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock to buy IRFC Stock share may go up to 235 rupees ipo price was 26 rupees

₹26 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- ₹235 पर जाएगा भाव, खरीदो, देगा मुनाफा

  • IRFC Stock: आईआरएफसी के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में मामूली तेजी है और यह 176.31 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 25 June 2024 11:58 AM
share Share

IRFC Stock: आईआरएफसी के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में मामूली तेजी है और यह 176.31 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आईआरएफसी के शेयर में अभी तेजी आ सकती है और यह 200 रुपये पार पहुंच सकता है। तकनीकी एनालिस्ट मानस जयसवाल का मानना है कि अगर एक बार जब स्टॉक ₹200 को पार कर जाता है तो इसमें ₹235 का स्तर देखने को मिल सकता है।"

क्या है डिटेल

बता दें कि वर्तमान में यह शेयर ₹200 के अपने हालिया हाई से 12% डिस्काउंट पर हैं। कंपनी के शेयर एग्जिट पोल के दिन 3 जून को रिकॉर्ड हाई को छुआ था। 4 जून को इसमें गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह ₹164 के स्तर तक गिर गया। अब यह सुधार की राह पर है। हालांकि, स्टॉक को अभी भी ₹188 के स्तर को पुनः प्राप्त करना बाकी है, जो कि वह स्तर है जिस पर यह 3 जून को बंद हुआ था। मानस जयसवाल का मानना ​​है कि अगर किसी के पास आईआरएफसी के शेयर हैं तो उसे अभी होल्ड रखना चाहिए। वह ₹159 का स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह देते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए जयसवाल ने कहा, "इस शेयर पर पहला टारगेट ₹200 है।"

 

ये भी पढ़ें:₹6 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, अंतरिक्ष विभाग से मिला है बड़ा ऑर्डर

2021 में ₹26 पर आया था IPO

आईआरएफसी 2021 का पहला आईपीओ था और लिस्टिंग के अगले तीन सालों के लिए अंडरपरफॉर्मर था। हालांकि, स्टॉक ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, इस दौरान शेयर लगभग तीन गुना हो गए और ये बढ़त जनवरी 2024 में भी जारी रही, जब स्टॉक 75% बढ़ गया। सोमवार के बंद प्राइस 176.80 रुपये आईआरएफसी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹26 प्रति शेयर से 7 गुना ऊपर हैं। मौजूदा कीमत पर, आईआरएफसी का मार्केट कैप ₹2.31 लाख करोड़ है, जो कई निफ्टी 50 कंपनियों से अधिक मूल्यवान है, और अधिकांश रेलवे से जुड़ी कंपनियों से भी अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें