Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock Titagarh Rail Systems hit 52 week low level

एक और रेलवे स्टॉक का बुरा हाल, 52 वीक लो पर भाव, एक्सपर्ट का रेड सिग्नल

  • तीतरगढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों का बुरा हाल है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
एक और रेलवे स्टॉक का बुरा हाल, 52 वीक लो पर भाव, एक्सपर्ट का रेड सिग्नल

तीतरगढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों का बुरा हाल है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। बता दें, आज से पहले 2 दिन कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे।

आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई है

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 803.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 762.80 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है। बता दें, 27 जून 2024 को कंपनी का 52 वीक हाई 1896.50 रुपये है।

ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस 1197 रुपये कर दिया है। पहले टारगेट प्राइस 1870 रुपये था।

ये भी पढ़ें:RVNL के शेयरों का बुरा हाल, 7% लुढ़का भाव, स्टॉक बेचने को आतुर निवेशक

तिमाही नतीजे ने किया निवेश निराश

तीतरगढ़ रेल ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 62.80 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.80 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 902.20 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह रेवन्यू 954.70 करोड़ रुपये रहा था।

लगातार शेयरों में गिरावट की वजह से पिछले एक साल में यह रेलवे स्टॉक निगेटिव 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स इंडेक्स में इस दौरान तेजी आई है। भले ही यह कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए मुश्किलों भरा रहा हो लेकिन बीते 2 साल में कंपनी ने 256 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 10,332.84 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें