Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway stock this company bag order from adani group worth 537 crore rupees share surges

रेलवे की इस कंपनी को अडानी समूह से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी, ₹848 पर पहुंचा भाव

  • कंपनी ने कहा है कि उसे बीवीसीएम वैगन के साथ 16 बीसीएफसीएम रेक वैगन के निर्माण और आपूर्ति के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इसे जनवरी 2026 से मार्च 2027 के बीच पूरा करने का टारगेट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे की इस कंपनी को अडानी समूह से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी, ₹848 पर पहुंचा भाव

Titagarh Rail Share: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 1.2 पर्सेंट चढ़कर 848.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक मेगा ऑर्डर है। दरअसल, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को अडानी समूह की कंपनी से 537.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा है कि उसे बीवीसीएम वैगन के साथ 16 बीसीएफसीएम रेक वैगन के निर्माण और आपूर्ति के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इसे जनवरी 2026 से मार्च 2027 के बीच पूरा करने का टारगेट है।

क्या है डिटेल

बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा कि वह अपने मुख्य रेलवे व्यवसाय के अलावा दो नई कारोबारी लाइनों में प्रवेश करने की योजना बना रही है। यह ‘जहाज निर्माण और समुद्री प्रणाली’ कारोबार में प्रवेश करेगा, जहां यह जहाज निर्माण, जहाज की मरम्मत और ऐसी अन्य गतिविधियों सहित समुद्री व्यावसायिक गतिविधियां करेगा। कंपनी ने ‘सिग्नलिंग और सुरक्षा प्रणाली’ व्यवसाय में प्रवेश करने की योजना की भी घोषणा की है, जहां कंपनी अनुपालन के अधीन, रेलवे सिग्नलिंग और सुरक्षा से संबंधित गतिविधियां करेगी, जिसमें ट्रेन नियंत्रण और स्थिति की निगरानी शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है। टीटागढ़ ने कहा कि यह सेगमेंट रेलवे परिचालन पर ध्यान केंद्रित करेगा और उन उत्पादों के विकास और स्थापना में शामिल होगा जो सुचारू और सुरक्षित ट्रेन परिचालन को सक्षम बनाते हैं। पिछले महीने, कंपनी ने कहा था कि वह माल ढुलाई खंड में प्रति माह 1,000 वैगन के उत्पादन रन-रेट का लक्ष्य रख रही है।

ये भी पढ़ें:₹117 से टूटकर ₹10 पर आ गया था शेयर, महीनों से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, अब नया अपडेट

कंपनी के शेयरों के हाल

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीनों में स्टॉक 43.12% गिर गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 24% और सालभर में 11% तक टूट गए हैं। पांच साल में इसमें 80% तक की तेजी दर्ज की गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें