दिल्ली मेट्रो से मिला बड़ा ऑर्डर, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा रेलवे का यह शेयर, ₹300 पर आया भाव
- RITES stock gain: सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को राइट्स लिमिटेड के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी और भाव 301.85 रुपये तक पहुंच गया।
RITES stock gain: सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को राइट्स लिमिटेड के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी और भाव 301.85 रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 413.08 रुपये है। यह भाव फरवरी 2024 में था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 217.68 रुपये है। शेयर का यह भाव नवंबर 2023 में था। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 18% की तेजी आ चुकी है। पिछले 12 महीनों में शेयर 33% बढ़ गया है। वहीं, इसी अवधि के दौरान निफ्टी 23% बढ़ा है।
ऑर्डर की डिटेल
राइट्स लिमिटेड को RS-1 ट्रेनों पर रेट्रोफिट वर्क के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) से एक अहम ऑर्डर मिला है। 26 सितंबर को जारी डीएमआरसी निविदा में राइट्स ने सबसे कम बोली लगाई। अब 5 नवंबर को स्वीकृति पत्र (एलओए) के माध्यम से कंपनी को ऑर्डर मिल गया है। यह ऑर्डर 36.36 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का है। यह काम एलओए जारी होने के तीन साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि रेट्रोफिट वर्क DMRC की RS-1 ट्रेनों के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए केंद्रित है।
ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर
इससे पहले, सितंबर में राइट्स के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम डीएमआरसी के 87.58 करोड़ रुपये के टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाला फर्म था। राइट्स के पास इस टेंडर में 49% हिस्सेदारी है। वहीं, 28 अक्टूबर को राइट्स ने यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी एक अलग टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है। यह ऑर्डर 59.13 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) की कीमत की है। इस परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने की योजना है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जून तिमाही में राइट्स के नेट प्रॉफिट में 24.4% की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के 119.6 करोड़ रुपये से घटकर 90.4 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, राजस्व 10.8% घटकर एक साल पहले के 544.3 करोड़ रुपये से घटकर 486 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा से पहले कंपनी की कमाई 34.5% गिरकर 105.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्जिन पिछले साल के 29.8% की तुलना में 800 आधार अंक घटकर 21.8% हो गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।