52 वीक हाई से 35% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा यह शेयर, ₹365 तक जाएगा भाव!
- राइट्स ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 82.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 110.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।
RITES stock price: पब्लिक सेक्टर की कंपनी- राइट्स लिमिटेड के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म इस कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव रुख बनाए हुए हैं। हालांकि, यह शेयर अब भी अपने 52 वीक हाई से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
राइट्स ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 82.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 110.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। तिमाही के दौरान रेलवे कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 541 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 582.4 करोड़ रुपये था। तिमाही में एबिटा भी सालाना आधार पर 23 प्रतिशत गिरकर 106.4 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तिमाही में एबिटा मार्जिन 390 आधार अंक (बीपीएस) कम होकर 19.7 प्रतिशत हो गया।
डिविडेंड बांट रही कंपनी
बता दें कि हाल ही में राइट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 का अपना दूसरा अंतरिम डिविडेंड 1.75 रुपये प्रति शेयर घोषित किया है, जिसके लिए 15 नवंबर रिकॉर्ड तिथि तय की गई थी। बता दें कि 1974 में वजूद में आई राइट्स भारतीय रेलवे से जुड़ी है। यह ट्रांसपोर्टेशन, इंफ्रा और संबंधित टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एडवाइजरी संगठन है।
क्या है शेयर का हाल
जून 2018 में लिस्टेड कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 274.70 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.53 प्रतिशत बढ़त को दिखाता है। हालांकि, फरवरी 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 413.08 रुपये से शेयर में करीब 35 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।
एक्सपर्ट का अनुमान
आईडीबीआई कैपिटल ने कहा कि राइट्स का 6600 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। हमने 326 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है। निर्यात और कंसल्टेंसी में मार्जिन स्थिर होने पर हम अनुमान को बढ़ाएंगे। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि एबिटा और लाभ में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, उच्च प्रतिस्पर्धी तीव्रता के कारण मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एलारा कैपिटल ने कम मार्जिन के कारण अपना टारगेट प्राइस घटाकर 365 रुपये (408 रुपये से) कर दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।