रेलवे की दिग्गज कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, 1 हफ्ते में 9% चढ़ा भाव
- Dividend Stock: सरकारी रेलवे कंपनी आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corporation Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी आज यानी शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। कंपनी पहली बार इस साल एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है।

Dividend Stock: सरकारी रेलवे कंपनी आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corporation Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी आज यानी शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। एक्स-डिविडेंड के डेट पर कंपनी के शेयरों में उछाल निवेशकों को गदगद कर दिया है।
आईआरएफसी के शेयर आज 128 रुपये के स्तर पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 130.55 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा है। हालांकि, अब स्टॉक अपने 52 वीक हाई 229.05 रुपये से काफी दूर है।
कितना मिलेगा डिविडेंड
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। आज 21 मार्च की तारीख को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय किया था। अब जिसका भी नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
इससे पहले कंपनी पिछले नबंर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। कब कंपनी ने हर शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था। बता दें, इस कंपनी ने 2024 में दो बार एक्स-डिविडेंड ट्रे़ड की थी।
शेयर बाजार में पिछला एक महीना कैसा रहा?
आईआरएफसी के शेयरों की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में सटॉक का भाव करीब 4 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि, 6 महीना पहले इस रेलवे स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को 19 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दें, एक साल में आईआरएफसी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत टूटा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स में 5.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आईआरएफसी का 52 वीक लो लेवल 108.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.68 लाख करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।