Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Related this Penny Stock surges huge 4700 percent return in 5 years price 9 rupees

छुपा रुस्तम निकला रेलवे का यह छोटकू शेयर, 4700% चढ़ गया भाव, 19 पैसे से बढ़कर ₹9 पर आया शेयर

  • शेयर बाजार रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी रही है। हालांकि, इस सेक्टर में कई प्रमुख पीएसयू और प्राइवेट प्लेयर हैं, जिनमें आईआरएफसी, रेलटेल, आईआरसीटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल और ज्यूपिटर वैगन्स शामिल हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

Cressanda Solutions share: शेयर बाजार रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी रही है। हालांकि, इस सेक्टर में कई प्रमुख पीएसयू और प्राइवेट प्लेयर हैं, जिनमें आईआरएफसी, रेलटेल, आईआरसीटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल और ज्यूपिटर वैगन्स शामिल हैं। इस सेक्टर में कुछ छिपे हुए स्टॉक हैं जिनसे बहुत से लोग अनजान हैं। आज हम आपको स्मॉल कैप रेलवे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने पांच साल में 4700% से अधिक का रिटर्न दिया है। यह शेयर क्रेसांडा सॉल्यूशंस का है। रेलवे से जुड़ी कंपनी क्रेसांडा सॉल्यूशंस के शेयर बीते शुकव्रार को 5% तक चढ़कर 9.22 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 22% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि पांच साल में RVNL ने 1700% और IRFC के शेयर ने 500% तक का ही रिटर्न दिया है।

19 पैसे से 9 रुपये पर आया शेयर

पांच साल में कंपनी के शेयर 4700% से अधिक चढ़ गए हैं। पांच साल में यह शेयर 19 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस दौरान इसने एक लाख रुपये के निवेश को 48 लाख रुपये में बदल दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 28.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6.79 रुपये है। महीनेभर में कंपनी के 9% चढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:₹130 के IPO पर बोली लगाने टूटे निवेशक, लिस्टिंग पर होगा 93% मुनाफा, GMP का संकेत
ये भी पढ़ें:₹470 के पार होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट दे रहा संकेत, 59 गुना हुआ है सब्सक्राइब

कंपनी का कारोबार

मुंबई स्थित क्रेसांडा सॉल्यूशंस एक घरेलू कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), डिजिटल मीडिया और आईटी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने में सक्रिय है। क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड भारतीय कंपनी है। यह 1985 की कंपनी है और बीएसई पर लिस्टेड है। कंपनी का मार्केट कैप 390.14 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें