Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Company RailTel Corporation of India gets 19 crore rupee work

सरकारी रेलवे कंपनी के हाथ लगा 19 करोड़ रुपये का काम, आपका है दांव? कीमतों में तेजी

  • रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी के हाथ एक बड़ा काम लगा है। कंपनी को यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड से 19.84 करोड़ रुपये का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी रेलवे कंपनी के हाथ लगा 19 करोड़ रुपये का काम, आपका है दांव? कीमतों में तेजी

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी के हाथ एक बड़ा काम लगा है। कंपनी को यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड से 19.84 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम 3 साल में पूरा करना है। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को क्लाउड सर्विसेज को मैनेज करना है।

सरकारी रेलवे कंपनी के शेयरों में उछाल

इस सरकारी रेलने कंपनी के शेयर गुरुवार को बाजार के बंद होने के समय पर 309.90 रुपये के लेवल पर थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

हालांकि, इस तेजी के बाद भी इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत गिरा है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 618 रुपये और 52 वीक लो लेवल 265.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9945.88 करोड़ रुपये का है। बता दें, 2 साल में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में करीब 200 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल से पहले, कीमत 20 रुपये से कम

इस महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था कंपनी

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर इसी महीने की 2 तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी ने एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। इससे पहले कंपनी बीते साल नवंबर के महीने में भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से 1 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.80 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें