Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railtel corporation of india stock jumps 5 percent today after crore rupee work order

रेलवे के इस स्टॉक का जलवा, मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयरों में 5% की तेजी

  • Railway stock : आज रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल करोड़ों रुपये के नए काम के मिलने के बाद देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Railway Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन सेक्टर्स की खूब चर्चा रही है उसमें रेलवे एक है। आज रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे नए वर्क ऑर्डर को माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Paytm के शेयरों में बड़ी उछाल, स्टॉक का भाव 8% चढ़ा, 400 रुपये के पार भाव

शेयरों में 5% की उछाल

शेयर बाजार में 390 रुपये पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 400 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 491.15 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 123.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,375.38 करोड़ रुपये का है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि सप्लाई, इंस्टालेशन, कमिशनिंग एंड इंटीगरेशन ऑफ आईसीटी के साथ-साथ कई अन्य काम इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट की कीमत 81,45,64,548 रुपये का है। बता दें, कंपनी नेशनल इंफोरेमेटिक्स सेंटर सर्विसेज से काम मिला है। यह काम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 31 अगस्त 2024 को मिला है।

कंपनी को डिफेंस रिसर्स एंड डेवलपमेंट की तरफ से 17.21 करोड़ रुपये का काम मिला है।

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, BSE-NSE ने बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 34 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 198 प्रतिशत बढ़ा है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना हो गया है।

यह एक सरकारी कंपनी है। इस सरकार की कुल हिस्सेदारी मार्च 2024 तक 72.80 प्रतिशत थी। जबकि पब्लिक के पास 22.32 प्रतिशत हिस्सा था। FII के पास 2.2 प्रतिशत और MF के पास 2.55 प्रतिशत हिस्सा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें