रेल कंपनी को मिला 191 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 12 रुपये से ₹550 के पार पहुंचे हैं शेयर
- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 191 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेल कंपनी के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में करीब 4400 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
रेल कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को एक और ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है और इस ऑर्डर की वैल्यू 191.53 करोड़ रुपये है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह काम 18 महीने में पूरा करना है। रेल कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2024 को 575.75 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले करीब साढ़े 4 साल में 12 रुपये से बढ़कर 550 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 119.75 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 44 लाख रुपये से ज्यादा
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2024 को 575.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले करीब साढ़े 4 साल में 4398 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 44.98 लाख रुपये होती।
एक साल में 345% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयर पिछले एक साल में 345 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2023 को 129.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2024 को 575.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 216 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 182.15 रुपये पर थे, जो कि 25 जुलाई को 575.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट उछल गए हैं।
शेयरों में 3 महीने में ही डबल हुआ पैसा
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 3 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने में 99 पर्सेंट के करीब चढ़े हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 289.85 रुपये से बढ़कर 575.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।