चर्चित Mutual Fund के बड़े अधिकारी के इस्तीफे पर मचा हड़कंप, आई सफाई, सेबी के रडार पर कंपनी
- Quant Mutual Fund: चर्चित म्युचुअल फंड कंपनी क्वांट ने सीएफओ हर्षल पटेल के इस्तीफे पर सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि उनका इस्तीफा फरवरी में ही हो गया था। सेबी की जांच से उनके इस्तीफे का कोई सम्बंध नहीं है।
Quant Mutual Fund: पिछले कुछ सालों के दौरान क्वांट म्युचुअल फंड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी एक बार फिर से चर्चा में है। कंपनी ने नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। पुराने CFO हर्षल पटेल ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हर्षल पटेल ने फ्रंट रनिंग मामले में सेबी की जांच की वजह से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने इन चर्चाओं का खण्डन किया है। क्वांट म्युचुअल ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया है कि हर्षल पटेल ने फरवरी में इस्तीफा दिया था। जबकि सेबी की तरफ से कंपनी के कार्यालयों पर छापा जून में पड़ा था।
कंपनी ने क्या कुछ कहा है?
क्वांट म्युचुअल फंड ने अपने बयान में कहा है कि शशि कटारिया को फंड हाउस ने नया सीएफओ नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो गई है। कंपनी ने बताया है कि हर्षल पटेल ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया था। फंड हाउस ने कहा है कि हर्षल पटेल ने 19 फरवरी को इपना इस्तीफा कंपनी को दे दिया था। कंपनी में अंतिम कार्यदिवस 19 मई 2024 था। बता दें, क्वांट म्युचुअल फंड ने कहा है कि शशि कटारिया के पास 20 सालों का अनुभव है।
सेबी कर रही जांच
मार्केट को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने क्वांट म्युचुअल फंड की जांच को जून में शुरू किया था। कंपनी ने सेबी की इस जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। रिपोर्ट्स के अनुसार सेबी ने क्वांट म्युचुअल फंड के हैदराबाद और मुंबई कार्यालयों की जांच की थी। बता दें, क्वांट म्युचुअल फंड के पास 93,000 करोड़ रुपये से के एसेट का मैनेजमेंट कर रही है। यह फंड देश में सबसे तेजी के साथ ग्रोथ करने वाले फंड में से एक है।
जून के महीने में इस फंड हाउस ने किन कंपनियों में किया है निवेश?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जून के महीने में फंड हाउस ने 189 कंपनियों के शेयरों में 8700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि मई के महीने में कंपनी की तरफ से 178 शेयरों में 12,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। बता दें, जून के महीने में फंड हाउस ने सबसे अधिक पैसा एचडीएफसी बैंक में लगाया है। इस कंपनी में 4800 करोड़ रुपये का निवेश जून के महीने में किया गया था। जबकि मई के महीने में 2669 करोड़ रुपये का निवेश एचडीएफसी बैंक में फंड ने किया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।