Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़q4 results came after the market closed SBI Life shares are rising today

मार्केट बंद होने के बाद आया चौथी तिमाही का रिजल्ट, आज उछल रहे SBI लाइफ के शेयर

SBI Life Share Price Today: गुरुवार को शेयर मार्केट बंद होने के बाद एसबीआई लाइफ के Q4 नतीजे आने आए और आज यानी शुक्रवार सुबह SBI लाइफ का शेयर 9% चढ़कर ₹1,763 तक पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट बंद होने के बाद आया चौथी तिमाही का रिजल्ट, आज उछल रहे SBI लाइफ के शेयर

SBI Life Share Price Today: गुरुवार को शेयर मार्केट बंद होने के बाद एसबीआई लाइफ के Q4 नतीजे आने आए और आज यानी शुक्रवार सुबह SBI लाइफ का शेयर 9% चढ़कर ₹1,763 तक पहुंच गया। शेयर ने BSE पर ₹1,715.30 (पिछले दिन के मुकाबले 6.6% ऊपर) से शुरुआत की और लगातार बढ़त बनाई।

Q4 नतीजों की मुख्य बातें

1. एसबीआई लाइफ का मुनाफा: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा ₹813.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹810.8 करोड़ से मामूली 0.3% बढ़ोतरी दर्शाता है।

2. प्रीमियम: रिन्यूअल प्रीमियम 12.9% बढ़कर ₹14,680.3 करोड़ हो गया। जबकि, सिंगल प्रीमियम 42.1% गिरकर ₹4,462.5 करोड़ रह गया।

3. कमीशन: नेट कमीशन ₹998 करोड़ हुआ, जो पिछले साल से 17.2% ज्यादा है।

एनालिस्ट्स की राय

जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक SBI लाइफ की एसेट क्वालिटी (Asset Quality) में सुधार हो रहा है, लेकिन शेयर की कीमत पहले ही 37% चढ़ चुकी है, इसलिए अब वैल्यूएशन में बहुत ज्यादा उछाल की संभावना नहीं।

ये भी पढ़ें:₹78,000 करोड़ रुपये बैंकों के पास जमा, जिनका कोई दावेदार नहीं

टार्गेट प्राइस 2000 रुपये

हालांकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹2,000 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर हमारी BUY रेटिंग को दोहराया है (FY27 अनुमानों के 2.0 गुना पर आधारित, एंटरप्राइज वैल्यू)।

एमओएफएसएल उम्मीद करता है कि एसबीआई लाइफ FY25-27 से अधिक वार्षिक प्रीमियम समतुल्य और नए बिजनेस के मूल्य में 15% और 17% की CAGR (कंपाउंडेड ग्रोथ) हासिल करेगा, जबकि FY27 से अधिक एम्बेडेड वैल्यू (RoEV) पर रिटर्न 19% रहने की संभावना है। फर्म ने कहा है, " हमने कंपनी के मार्गदर्शन पर विचार करते हुए अपने एपीई अनुमानों में थोड़ी कटौती की है और पारंपरिक उत्पादों की ओर अपेक्षित बदलाव और उत्पाद-स्तर के मार्जिन में सुधार के कारण हमारे वीएनबी मार्जिन अनुमानों में वृद्धि की है।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें