Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PTC Industries share price jumps from 64 rupee to 11365 rupee

Multibagger Stock: 64 रुपये के शेयर ने लगाई 11365 रुपये तक की छलांग, 1 लाख लगाए होते तो इतना मिलता रिटर्न

  • Multibagger stocks: मल्टीबैगर स्टॉक पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में तूफानी तेजी देखने को मिली है। 2016 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 65 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव 11635 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी बीते 9 साल के दौरान 179 गुना तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
Multibagger Stock: 64 रुपये के शेयर ने लगाई 11365 रुपये तक की छलांग, 1 लाख लगाए होते तो इतना मिलता रिटर्न

Multibagger stocks: मल्टीबैगर स्टॉक पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में तूफानी तेजी देखने को मिली है। 2016 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 65 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव 11635 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी बीते 9 साल के दौरान 179 गुना तेजी देखने को मिली है।

5 साल में 7640 प्रतिशत की तेजी

पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 5 साल में 7640 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़ा था। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा तो उनका रिटर्न बढ़कर 1.80 करोड़ रुपये हो गया होगा।

बीते 6 महीने के दौरान संघर्ष करता आ रहा है स्टॉक

लॉन्ग टर्म में मालामाल करने वाला यह स्टॉक पिछले कुछ समय के दौरान संघर्ष करते नजर आ रहा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 5.82 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों की हालात खराब, 3 दिन में 33% टूटा भाव

मुकुल अग्रवाल के पास कितने शेयर?

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 17,978 रुपये और 52 वीक लो लेवल 7025.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 16077 करोड़ रुपये का है। बता दें, इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने दांव लगाया है। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.07 प्रतिशत थी। उनके पास कंपनी के 1,60,000 शेयर हैं।

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

दिसंबर तिमाही में पीटीसी इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76 प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.24 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 20.6 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में यह 66.92 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर पीटीसी इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट घटा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें