Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PTC industries share delivered huge from 125 rupees experts says TP 19000 rupees

₹125 के शेयर में तूफानी तेजी, अब ₹19,000 के पार जा सकता भाव, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

  • Multibagger Stock: पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 12488.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
₹125 के शेयर में तूफानी तेजी, अब ₹19,000 के पार जा सकता भाव, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

Multibagger Stock: पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के (PTC Industries) शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 12488.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, एनालिस्ट्स की बैठक, शनिवार 8 मार्च, 2025 को प्लांट विजिट से पहले शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपने अपर सर्किट स्तर को छू लिया। कंपनी ने मंगलवार, 4 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए से इसकी जानकारी दी। ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग 19,653 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' की सलाह देते हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

शुक्रवार को पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 12,488.25 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। गुरुवार को शेयर 11,893.60 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, जनवरी 2025 में 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 17,978 रुपये से शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। दिलचस्प बात यह है कि मार्च 2020 में 125 रुपये के स्तर से लेकर आज तक पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले पांच सालों में 10,000 फीसदी या 100 गुना उछाल आया है। अगर इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से गिनती की जाए, तो शेयर में उन स्तरों से करीब 14,300 फीसदी या 143 गुना उछाल आया है। पिछले एक साल में शेयर में करीब 55 फीसदी की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹290 पर जा सकता है भाव
ये भी पढ़ें:23000 या फिर 27000… किस लेवल पर जाएगा निफ्टी, एनालिस्ट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

कंपनी का कारोबार

पीटीसी इंडस्ट्रीज एयरोस्पेस, रक्षा, तेल और गैस, बिजली और समुद्री उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने वाले इंजीनियरिंग क्षेत्र के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। पीटीसी इंडस्ट्रीज ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में समेकित शुद्ध लाभ में 76 प्रतिशत साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो मुख्य रूप से अन्य आय में वृद्धि के कारण 14.24 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 20.6 प्रतिशत बढ़कर 66.92 करोड़ रुपये हो गया; और अन्य आय Q3FY24 में 3.61 करोड़ रुपये से दोगुनी से अधिक बढ़कर 10.19 करोड़ रुपये हो गई।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।