30 से अधिक बार डिविडेंड चुकी है सरकारी कंपनी, फिर किया Dividend के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान
- Dividend Stocks: एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) फिर से डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 2 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया है। इस सरकारी कंपनी ने इस साल अबतक 2 बार डिविडेंड दिया है।
PSU Stocks: सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) ने डिविडेंड (Dividend Stock) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 2 नवंबर 2024, दिन शनिवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, शुक्रवार को एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव बीएसई में 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 424.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
30 बार से अधिक डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 24 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। इसी दिन कंपनी की तरफ से डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। बता दें, एनटीपीसी ने अभी तक 30 से अधिक बार डिविडेंड दिया है।
2024 में कंपनी 2 बार डिविडेंड ट्रेड किया है। कंपनी इसी साल 6 फरवरी 2024 को और 7 अगस्त 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया है। तब कंपनी ने क्रमशः 2.25 रुपये और 3.25 रुपये का डिविडेंड दिया था।
2019 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
एनटीपीसी लिमिटेड 19 मार्च 2019 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को 1:5 के हिसाब से बोनस शेयर दिया था। बता दें, कंपनी ने तभी पहली और आखिरी बार बोनस शेयर दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार
पिछले एक साल के दौरान एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 21 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 448.30 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 227.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,11,865.89 करोड़ रुपये का है।
इस कंपनी में सरकारी की हिस्सेदारी 51.10 प्रतिशत की है। विदेशी निवेशकों के पास 18.60 प्रतिशत है। पब्लिक की हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।