हर 1 पर 2 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, 16 साल बाद ऐलान, एक्सपर्ट बोले- ₹290 के पार जाएगा भाव, खरीदो
- NMDC Ltd Bonus Share: नवरत्न पीएसयू कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड निवेशकों को मौजूदा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है। यह 16 साल में कंपनी का पहला बोनस शेयर है। कंपनी के शेयरों की वर्तमान में 221 रुपये कीमत है।
NMDC Ltd Bonus Share: नवरत्न पीएसयू कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड निवेशकों को मौजूदा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है। यह 16 साल में कंपनी का पहला बोनस शेयर है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में एनएमडीसी का आउटलुक मजबूत रहा। ब्रोकरेज एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 294 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने का सुझाव दिया है। कंपनी के शेयरों की वर्तमान में 221 रुपये कीमत है।
क्या है डिटेल
19 नवंबर के कारोबार के दौरान एनएमडीसी का स्टॉक बीएसई पर 0.72% की गिरावट के साथ 221.15 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 64,810.35 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर 286.35 रुपये और 167.30 रुपये प्रति शेयर है। स्टॉक का इक्विटी पर स्थिर रिटर्न 22.01% है। YTD, बीएसई पर स्टॉक अब तक 10% बढ़ चुका है।
एनएमडीसी बोनस शेयर
एनएमडीसी ने कंपनी के शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के एक शेयर होंगे उन्हें दो अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे। बता दें कि 16 साल बाद एनएमडीसी दूसरी बार बोनस शेयर बांट रही है। इससे पहले एनएमडीसी ने निवेशकों को बोनस शेयर मई 2008 में 2:1 के रेशियो में बांटे थे।
सितंबर तिमाही के नतीजे
एनएमडीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16.66 प्रतिशत बढ़कर 1,195.63 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,024.86 करोड़ रुपये रहा था। एनएमडीसी ने हाल ही में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,279.68 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,335.02 करोड़ रुपये थी। इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन इकाई है, जो देश की प्रमुख इस्पात निर्माण कच्चे माल की मांग का लगभग 20 प्रतिशत पूरा करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।