Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़psu stock iti is jumping even in the falling market upper circuit on the third day too what is the reason

गिरते मार्केट में भी उछल रहा यह पीएसयू स्टॉक, तीसरे दिन भी अपर सर्किट, क्या है वजह

  • Rally in PSU Stock ITI: सरकारी कंपनी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) के शेयरों ने लगातार तीसरे दिन भी रैली जारी रही। आज आईटीआई के शेयरों ने 5% अपर सर्किट लिमिट को छू लिया। जबकि, इस आज सेंसेक्स 450 अंक नीचे 75285 पर आ गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
गिरते मार्केट में भी उछल रहा यह पीएसयू स्टॉक, तीसरे दिन भी अपर सर्किट, क्या है वजह

Rally in PSU Stock ITI: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) यानी सरकारी कंपनी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) के शेयरों ने लगातार तीसरे दिन भी रैली जारी रही। जबकि, इस आज सेंसेक्स 450 अंक नीचे 75285 पर आ गया है। आज यानी शुक्रवार, 21 फरवरी को आईटीआई के शेयरों ने 5% अपर सर्किट लिमिट को छू लिया। इस रैली के पीछे एक बड़ी डील है, जिसके तहत कंपनी की ओर से सी-डॉट (C-DoT) को जमीन बेचने से ₹200 करोड़ मिलने का ऐलान है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे AMRCD से एक संशोधित आदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि ITI, बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में स्थित अपनी 22.258 एकड़ जमीन को ₹200 करोड़ के मुआवजे के साथ सी-डॉट को बेचेगी।

₹100 करोड़ की पहली किस्त मिली

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक ITI को 19 फरवरी, 2025 को सी-डॉट से ₹100 करोड़ की पहली किस्त मिली, जो कंपनी और सी-डॉट के बीच हुए सेल डीड का हिस्सा है। फाइलिंग के मुताबिक बाकी पैसा कंपनी द्वारा अन्य वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद प्राप्त होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:Rail Vikas Nigam के शेयरों को लगा झटका, 1.22% गिर गया भाव
ये भी पढ़ें:Adani Power के शेयरों को लगा झटका, 0.79% गिर गया भाव
ये भी पढ़ें:Reliance Power के शेयरों को लगा झटका, 0.79% गिर गया भाव

Rally in PSU Stock ITI: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) यानी सरकारी कंपनी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) के शेयरों ने लगातार तीसरे दिन भी रैली जारी रही। जबकि, इस आज सेंसेक्स 450 अंक नीचे 75285 पर आ गया है। आज यानी शुक्रवार, 21 फरवरी को आईटीआई के शेयरों ने 5% अपर सर्किट लिमिट को छू लिया। इस रैली के पीछे एक बड़ी डील है, जिसके तहत कंपनी की ओर से सी-डॉट (C-DoT) को जमीन बेचने से ₹200 करोड़ मिलने का ऐलान है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे AMRCD से एक संशोधित आदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि ITI, बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में स्थित अपनी 22.258 एकड़ जमीन को ₹200 करोड़ के मुआवजे के साथ सी-डॉट को बेचेगी।

₹100 करोड़ की पहली किस्त मिली

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक ITI को 19 फरवरी, 2025 को सी-डॉट से ₹100 करोड़ की पहली किस्त मिली, जो कंपनी और सी-डॉट के बीच हुए सेल डीड का हिस्सा है। फाइलिंग के मुताबिक बाकी पैसा कंपनी द्वारा अन्य वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद प्राप्त होने की उम्मीद है।

|#+|

आईटीआई शेयर प्राइस ट्रेंड

ITI के शेयर ने शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में 5% अपर सर्किट लिमिट को छू लिया, जिससे तीन दिनों में कुल 15% की बढ़त दर्ज की गई। एनएसई पर आज आईआई का शेयर 277 रुपये पर खुला और 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 282.65 रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि, आज की उछाल के बावजूद आईटीआई का शेयर जनवरी 2025 में अपने 52-सप्ताह के हाई ₹592.70 से 52% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 22% गिर चुका है। पिछले एक साल में इसमें 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

आईटीआई Q3 नतीजे

कंपनी ने पिछले हफ्ते दिसंबर 2024 तक के तिमाही वित्तीय नतीजे जारी किए। इस सरकारी कंपनी का नुकसान पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के ₹101.25 करोड़ के मुकाबले घटकर ₹48.88 करोड़ रह गया। इसकी ऑपरेशनल इनकम तीसरी तिमाही में 300% बढ़कर ₹1034.54 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹258.84 करोड़ थी। ऑपरेटिंग स्तर पर, ITI लिमिटेड ने अपना EBITDA नुकसान Q3 में घटाकर ₹10.6 करोड़ कर दिया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹43.5 करोड़ का नुकसान था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें