Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़psu banks recovered rs 2000 crores from account holders for not maintaining minimum balance

मिनिमम बैलेंस न रखने पर खाताधारकों से सरकारी बैंकों ने ₹2000 करोड़ वसूले

  • 11 सरकारी बैंकों ने बचत खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए न रखने पर खाताधारकों से 2331 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। सबसे ज्यादा 633.4 करोड़ रुपये का जुर्माना पंजाब नेशनल बैंक ने वसूला है।

Drigraj Madheshia  नई दिल्ली। एजेंसी Wed, 31 July 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

बीते वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों ने बचत खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए न रखने पर खाताधारकों से 2331 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इन बैंकों ने पिछले तीन वर्षों में न्यूनतम शेष राशि न बनाए रखने के लिए खाताधारकों से 5,614 करोड़ रुपये वसूले हैं। वित्त वर्ष में 12 में से 11 सार्वजनिक बैंकों ने बचत खातों में मिनिमम बैलेंस न रख पाने वाले खाताधारकों से 25 फीसदी ज्यादा जुर्माना वसूला है। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2020 में ही मिनिमम बैलेंस न होने पर जुर्माने का प्रावधान हटा दिया था।

ये भी पढ़ें:Bank Holidays In August: अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

स्टेट बैंक ने कोई पैसा नहीं लिया

वित्त मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2020 में ही न्यूनतम राशि न होने पर जुर्माने का प्रावधान हटा दिया था। शेष 11 बैंकों द्वारा वित्त वर्ष 2024 में खाताधारकों से वसूली गई 2331 करोड़ की रकम वित्त वर्ष 2023 के 1,855.43 करोड़ रुपये से 25.63 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इन बैंकों ने पिछले तीन वर्षों में खाताधारकों से 5,614 करोड़ रुपये वसूले हैं।

 

ये भी पढ़ें:Hdfc Bank के शेयरों में तेजी का रुख, 0.46% चढ़ गए शेयर

पंजाब नेशनल बैंक ने की सबसे अधिक वसूली

सबसे ज्यादा 633.4 करोड़ रुपये का जुर्माना पंजाब नेशनल बैंक ने वसूली। बैंक ऑफ बड़ौदा 386.51 करोड़ की राशि के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, इंडियान बैंक ने 369.16 करोड़ रुपये की राशि वसूल की। यदि निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा लगाए गए शुल्कों पर ध्यान दिया जाए तो न्यूनतम शेष राशि पर जुर्माना काफी अधिक होगा।

क्रमांक बैंक का नाम वित्त वर्ष 22-23 वित्त वर्ष 23-24

1. बैंक ऑफ बड़ौदा* 333.33 386.51

2. बैंक ऑफ इंडिया* 180.16 194.48

3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र** 114.15 126.95

4. केनरा बैंक* 226.11 284.24

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया** 142.52 128.17

6. इंडियन बैंक** 296.27 369.16

7. इंडियन ओवरसीज बैंक* 4.46 4.58

8. पंजाब एंड सिंध बैंक* 15.80 39.44

9. पंजाब नेशनल बैंक* 439.67 633.4

10. एसबीआई 0 0

11. यूको बैंक* 15.45 37.49

12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया* 87.51 1 26.66

*तिमाही औसत मिनिमम बैलेंस पर जुर्माना वसूली
**मासिक आधार पर मिनिमम बैलेंस पर जुर्माना वसूली एसबीआई मार्च 2020 से जुर्माना नहीं ले रहा

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें