9% से ज्यादा टूट गए इस कंपनी के शेयर, अडानी की कंपनी खरीद रही 30% हिस्सा
- PSP प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 9% से ज्यादा लुढ़क गए हैं। यह तेज गिरावट उस ऐलान के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें PSP प्रोजेक्ट्स ने घोषणा की थी कि अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के फाउंडर्स में से एक से 30.7% हिस्सेदारी खरीदेगी।
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए हैं। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 606.50 रुपये पर पहुंच गए। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में यह तेज गिरावट उस ऐलान के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें कंपनी ने घोषणा की थी कि अडानी ग्रुप की इकाई अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के फाउंडर्स में से एक से 30.7 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर यह हिस्सेदारी 685 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस बीच, अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी और 7 अन्य पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं।
मौजूदा प्रमोटर से 30.07% हिस्सेदारी खरीद रही अडानी इंफ्रा
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर यह हिस्सेदारी पीएसपी प्रोजेक्ट्स के मौजूदा शेयरहोल्डर प्रह्लादभाई एस पटेल से खरीदेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'अडानी ग्रुप की PMC इकाई अडानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मौजूदा प्रमोटर प्रह्लादभाई एस पटेल से 30.07 पर्सेंट तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं।' मौजूदा समय में प्रह्लादभाई एस पटेल और फैमिली की पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 60.14 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
मौजूदा चेयरमैन ही करेंगे कंपनी की अगुवाई
पीएसपी प्रोजेक्ट्स के मौजूदा चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ प्रह्लादभाई एस पटेल ही कंपनी की अगुवाई करेंगे। लेकिन, ट्रांजैक्शन के हिस्से के तहत अडानी इंफ्रा को बोर्ड में बराबर के राइट्स और रिप्रेजेंटेशन मिलेगा। पीएसपी प्रोजेक्ट्स देश की प्रमुख ईपीसी कंपनियों से एक है और इसकी ऑर्डर बुक 6546 करोड़ रुपये की है। पिछले एक साल में पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 809.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 566.50 रुपये है। पिछले 5 साल में पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 17 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट कैप 2418 करोड़ रुपये के करीब है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।