Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Premier Energies share huge surges today after 120 percent premium on listing day

1 दिन में पैसे डबल करने वाले इस शेयर पर टूटे निवेशक, जबरदस्त डिमांड में है सोलर शेयर, हैदराबाद की है कंपनी

  • Multibagger Stock: न्यू लिस्टेड सोलर सेल व मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जी के शेयर लगातार निवेशकों का पंसदीदा बना हुआ है। कंपनी के शेयर 3 सितंबर यानी मंगलवार को 120% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:49 PM
share Share

Multibagger Stock: न्यू लिस्टेड सोलर सेल व मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जी के शेयर (Premier Energies) लगातार निवेशकों का पंसदीदा बना हुआ है। कंपनी के शेयर 3 सितंबर यानी मंगलवार को 120% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसी दिन यह शेयर 993.45 रुपये के नए हाई पर पहुंचा था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस 991 रुपये थी और इसका आईपीओ प्राइस 450 रुपये था। यानी पहले ही दिन निवेशकों के डबल से अधिक हो गए। इसके बाद भी बुधवार को भी इसमें तेजी थी और आज गुरुवार 5 सितंबर को 12% से अधिक चढ़कर 949 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

क्या है डिटेल

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 74.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू खुलने से एक दिन पहले 26 अगस्त को प्रीमियर एनर्जीज ने अपनी एंकर बुक के जरिए 846.12 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों में नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट कंपनी, पीजीजीएम वर्ल्ड इक्विटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, न्यूबर्गर बर्मन इन्वेस्टमेंट फंड्स, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा, पायनियर इन्वेस्टमेंट फंड, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो और एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड जैसे वैश्विक प्रमुख नाम शामिल थे। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 27 अगस्त को खुला था और निवेशक इस इश्यू में 29 अगस्त तक पैसे लगा सकते थे।

 

कंपनी का कारोबार

हैदराबार स्थित कंपनी प्रीमियर एनर्जीज एक इंटीग्रेटेड सोलर सेल तथा सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें