Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Premier Energies IPO raises 846 crore rupees from anchor investors check gmp

आज से खुल रहा है इस कंपनी का IPO, खुलने से पहले GMP 350 रुपये के पार, एंकर निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा

  • IPO News: शेयर बाजार में आज प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर तय था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 02:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Premier Energies IPO: आज से प्रीमियर एनर्जीज़ आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 2830.40 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 2.87 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 3.42 करोड़ शेयर ऑफ फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। बता दें, आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

क्या है प्राइस बैंड?

Premier Energies IPO का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कर्मचारियों को एक शेयर पर 22 रुपये की छूट मिलती है। बता दें, आईपीओ पर निवेशक 29 अगस्त तक दांव लगा पाएंगे।

 

ये भी पढ़े:सोलर कंपनी को मिला 576 करोड़ रुपये का नया काम, शेयरों में अपर सर्किट

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 846.12 करोड़ रुपये

कंपनी ने एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) से 846.12 करोड़ रुपये जुटाए हैं। विदेशी एंकर निवेशकों में नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट कंपनी, पीजीजीएम वर्ल्ड इक्विटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनले, बीएनपी परिबस आदि शामिल हैं। घरेलू एंकर निवेशकों में एचडीएफसी म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, निप्पन लाइफ इंडिया, टाटा म्युचुअल फंड आदि शामिल हैं। बता दें, एंकर निवेशकों को कंपनी ने 450 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किए हैं।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत

इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 358 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि अच्छा संकेत माना जा सकता है। कंपनी के आईपीओ का अगर यही ट्रेंड रहा तो इसकी लिस्टिंग 808 रुपये पर हो सकती है। ऐसा हुआ अगर तो निवेशकों को पहले दिन ही 79 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है।

कंपनी के प्रमोटर्स सुरेंद्र पाल सिंह सालूजा और चिरंजीव सिंह सालूजा हैं। कंपनी में आईपीओ से पहले उनकी हिस्सेदारी 72.22 प्रतिशत की है। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 66.03 प्रतिशत हो जाएगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें