Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pradhin ltd Share surges 5 percent upper circuit price 17 rupees after declared bonus stock split record date

1 पर 2 बोनस शेयर का ऐलान, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट भी तय, ₹17 है शेयर प्राइस

  • Bonus Share: कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। साथ ही कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं डिटेल में

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 2 बोनस शेयर का ऐलान, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट भी तय, ₹17 है शेयर प्राइस

Pradhin ltd Share: प्रधान लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह इंट्रा डे में 17 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। साथ ही कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं डिटेल में

1 पर 2 शेयर फ्री देगी कंपनी

प्रधान लिमिटेड बोनस शेयर के साथ स्टॉक स्प्लिट भी करेगी। प्रधान लिमिटेड के शेयरधारकों ने 1:10 के अपने स्टॉक स्प्लिट और 2:1 बोनस इश्यू को हरी झंडी दे दी है। इससे रिटेल निवेशकों को डायरेक्ट फायदा होगा। दोनों कॉर्पोरेट एक्शन के लिए बोर्ड ने शुक्रवार, 07 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। बता दें कि प्रधान ने हाल ही में राइट्स शेयर जारी करके 48.35 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंपनी को मिला टेंडर, ₹12 पर आया शेयर, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:ब्लिंकिट में भारी भरकम रकम डाल रहा जोमैटो, आखिर क्या है वजह, समझें

कंपनी को मिल चुका है बड़ा ऑर्डर

बता दें कि हाल ही में कंपनी को एक अरब रुपये का ऑर्डर भी दिया गया था। यह उन कई पहलों में से एक है जिसे कंपनी कृषि-प्रासेसिंग उद्योग सप्लाई चेन के महत्वपूर्ण तत्वों पर अपनी छाप छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है। फर्म को 4.5% और 6.5% के बीच लाभ मार्जिन की उम्मीद है जो मजबूत रिटर्न और संभावित विस्तार का संकेत देता है।

बोनस शेयर किसे कहते हैं

बोनस शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के मौजूदा शेयरधारकों को दिए गए अतिरिक्त शेयर हैं। ये शेयर मुफ्त शेयर के रूप में आवंटित किया जाता है। बोनस शेयर आपके डीमैट खाते में जमा हो जाएंगे। इस प्रक्रिया में आमतौर पर 10-15 दिन लगते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें