Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock Reliance Power Share rallied over 3400 Percent in less than 5 year

3400% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर, 1.13 रुपये से 39 रुपये के पार पहुंचा दाम

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 5 साल से कम में 3400% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.13 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के करीब जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
3400% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर, 1.13 रुपये से 39 रुपये के पार पहुंचा दाम

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट उछलकर 39.91 रुपये पर बंद हुए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 5 साल से कम में 3400% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.13 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के करीब जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है। रिलायंस पावर का मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

5 साल से कम में 3400% से ज्यादा की तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 39.91 रुपये पर बंद हुए हैं। इस अवधि में रिलायंस पावर के शेयरों में 3431 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 4 साल में अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयरों में 1102 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 3.32 रुपये से बढ़कर 39 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर स्टैंडअलोन बेसिस पर कर्ज मुक्त हो गई है।

ये भी पढ़ें:1 पर 3 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर

दो साल में 239% उछल गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले 2 साल में 239 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को 11.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 39.91 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 27.36 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के करीब जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की तेजी आई है। हालांकि, इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें