Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock rattanIndia power share surges huge price 17 rupees quarter result

₹17 पर पहुंच गया पावर कंपनी का यह शेयर, कंपनी को हुआ है जबरदस्त मुनाफा, लगातार चढ़ रहा शेयर

  • RattanIndia Power Share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भूचाल के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी- रतनइंडिया पावर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

RattanIndia Power Share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भूचाल के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी- रतनइंडिया पावर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 3.98 प्रतिशत बढ़कर 17.50 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 17.30 रुपये पर शेयर की क्लोजिंग हुई। एक दिन पहले के मुकाबले यह 2.79% की बढ़त को दिखाता है। 4 जून 2024 को शेयर की कीमत 21.13 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर के 52 हफ्ते का लो 4.67 रुपये है।

शानदार रहे तिमाही नतीजे

शेयर की कीमत में वृद्धि कंपनी द्वारा जून तिमाही के मजबूत नतीजों की घोषणा के बाद आई। वित्तीय वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 93 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 549.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में 10 प्रतिशत सालाना बढ़कर 931.8 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2014 की जून तिमाही में 847.3 करोड़ रुपये था। इसी तरह, परिचालन स्तर पर एबिटा से पहले की कमाई 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 188.6 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में एबिटा मार्जिन 170 से बढ़कर 20.2 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में 18.5 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें:₹170 के पार जाने वाला है टाटा का यह शेयर, 75% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, एक्सपर्ट

बिजनी की खपत में ग्रोथ

कंपनी ने बताया कि देश ने पिछले 13 वर्षों में मजबूत ग्रोथ देखी है। भारत में बिजली की खपत 11 प्रतिशत बढ़ गई। इस तिमाही के दौरान कुल उत्पादन 482 बिलियन यूनिट (बीयू) था, जिसमें विंड, सोलर समेत अन्य रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान केवल 62 बीयू या लगभग 13 प्रतिशत था। 148 गीगावॉट की कुल स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी के बावजूद थर्मल कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों से देश में बिजली उत्पादन की रीढ़ बने रहने की उम्मीद है।

कंपनी के बारे में

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। इसकी अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2700 मेगावाट की स्थापित थर्मल पावर कैपिसिटी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 44.06 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 55.94 फीसदी की है। इस कंपनी में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है, जो 23,51,27,715 शेयर के बराबर है। REC लिमिटेड की बात करें तो 1.72 फीसदी हिस्सेदारी है, जो 9,25,68,105 शेयर के बराबर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें