Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock rattanIndia power share surges 1 rupees to 15 rupee do you have

₹1 से बढ़कर ₹15 पर आ गया यह पावर शेयर, मुनाफे में है कंपनी, आपके पास है यह शेयर?

  • Power Penny Stock: पावर शेयर रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) इन दिनों कारोबार के दौरान फोकस में रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक गिरकर 15.11 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 02:58 PM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Power Stock: पावर शेयर रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) इन दिनों कारोबार के दौरान फोकस में रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक गिरकर 15.11 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। पिछले कई सेशंस से रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर लगातार गिर रहे हैं। हालांकि, पिछले छह महीने में इसमें 75% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस साल अब तक यह शेयर 67% और सालभर में 115% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

पांच साल में तगड़ा रिटर्न

रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1,000% से अधिक चढ़ गए हैं। पांच साल में यह शेयर 1.30 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी कि इसने पांच साल में एक लाख के निवेश को बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.26 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,232.37 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी में REC LIMITED और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की भी हिस्सेदारी है। REC LIMITED के पास कंपनी के 9,25,68,105 शेयर और 1.72% स्टेक है तो पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के पास रतनइंडिया पावर लिमिटेड में 23,51,27,715 शेयर और 4.38 पर्सें

 

जून तिमाही के नतीजे

स्टॉक एक्सचेंज अधिसूचना के अनुसार, रतनइंडिया पावर लिमिटेड ने जून में समाप्त तिमाही में 93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 549 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साल-दर-साल राजस्व में 10% की वृद्धि हुई। परिचालन आय, या ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई, साल-दर-साल 20.3% बढ़कर 188.57 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में 18.5% की तुलना में एबिटा मार्जिन बढ़कर 20.2% हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख