Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़power company Sterling and Wilson Renewable share surges continuously 5 days check why

पावर कंपनी का कम हो गया कर्ज, शेयर खरीदने की लूट, लगातार 5 दिन से चढ़ रहा भाव

  • Sterling & Wilson Renewable: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 01:13 PM
share Share

Sterling & Wilson Renewable: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर लगभग 10% बढ़कर ₹679.40 के 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब शेयर में तूफानी तेजी आई है।

वहीं, सितंबर 2019 के बाद पहली बार शेयर ने इस स्तर को टच किया है। बता दें कि यह शेयर ₹753.45 के अपने ऑल टाइम हाई से केवल 9% दूर है। इस महीने में अब तक शेयर में 27% की तेजी आई है। वहीं, साल-दर-साल इस शेयर में 55% की वृद्धि हुई है।

तिमाही नतीजे का असर

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शानदार तिमाही नतीजे की वजह से कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी घाटे से मुनाफे में आई और ₹1.40 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ। इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को ₹421.11 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष के ₹86.36 करोड़ से बढ़कर ₹1211 करोड़ हो गई। एबिटा के मोर्चे पर कंपनी ने FY24 में ₹54 करोड़ का पॉजिटिव ग्रोथ देखा।

 

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

कर्ज में बड़ी गिरावट

इसके अलावा FY24 में कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है। कंपनी का FY23 में कुल कर्ज ₹1966 करोड़ था जो घटकर ₹116 करोड़ हो गया है। कंपनी ने ये भी स्पष्ट किया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक कोई एडवांड कर्ज भुगतान नहीं है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास ऑर्डर ₹8084 करोड़ था, जबकि मार्च 2023 तक यह ₹4913 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:₹35 के शेयर वाली कंपनी को अंबानी से मिला बड़ा ऑर्डर, एक्सपर्ट बोले- ₹90 पर जाएगा

बता दें कि स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी एंड-टू-एंड सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) समाधानों का एक लीडिंग सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर कमीशनिंग तक के प्रोजेक्ट का प्रबंधन करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें