Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Poonawalla Fincorp Launches Gold Loan Business company Share jumped over 2000 percent in 5 year

गोल्ड लोन बिजनेस में पूनावाला की एंट्री, 2000% से ज्यादा उछल चुका है कंपनी का शेयर

  • टियर-2 और टियर-3 शहरों में उपस्थिति मजबूत करने के लिए पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (PFL) की अगली चार तिमाहियों में चरणबद्ध तरीके से 400 नई ब्रांच खोलने की योजना है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
गोल्ड लोन बिजनेस में पूनावाला की एंट्री, 2000% से ज्यादा उछल चुका है कंपनी का शेयर

पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने गोल्ड लोन बिजनेस में एंट्री की है। सायरस पूनावाला ग्रुप की इस कंपनी ने गोल्ड लोन बिजनेस के लॉन्च के साथ सिक्योर्ड लेंडिंग प्रॉडक्ट्स का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाया है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 375 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 2000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 513.95 रुपये है।

30 मिनट से कम में होगा गोल्ड लोन का अप्रूवल
पूनावाला फिनकॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि गोल्ड लोन आम लोगों और बिजनेस को सुरक्षित, तेज और पारदर्शी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। यह कारोबार के विस्तार, खेती की लागत और व्यक्तिगत खर्चों जैसी अलग-अलग तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी के मुताबिक, 30 मिनट से कम में गोल्ड लोन का अप्रूवल होगा, इसमें कम से कम डॉक्यूमेंटेशन और रिपेमेंट के कई ऑप्शंस मिलेंगे, जिससे ग्राहक अपने गोल्ड को बेचे बिना ही इसकी वैल्यू का फायदा उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:3 साल में इस एनर्जी शेयर ने दिया 340% रिटर्न, अब ₹70-85 का टार्गेट

400 नई ब्रांच खोलने की तैयारी
गोल्ड लोन बिजनेस के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (PFL) की अगली चार तिमाहियों में चरणबद्ध तरीके से 400 नई ब्रांच खोलने की योजना है। कंपनी अपनी ब्रांचेज और लोकलाइज्ड आउटरीच के जरिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें:कब आएगी मोदी सरकार की यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, क्या हैं इसके फायदे

पांच साल में 2000% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले पांच साल में 2055 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 17.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 375 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 237 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें