Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pm kisan Samman niddhi Scheme amount may increased to 8000 rupees

पीएम किसान सम्मान योजना की राशि में होगा इजाफा? बजट भाषण पर टिकी निगाहें

  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट आने वाले दिनों में पेश किया जाएगा। किसानों की निगाहें इस बात पर होंगी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में कोई इजाफा किया जाता है या नहीं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 6 July 2024 03:16 PM
share Share

Modi Govt: आने वाले दिनों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sithraman) मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट पर सबकी निगाहें होंगी। मोदी सरकार इस सत्र में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) को राशि को बढ़ाया जा सकता है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े लोगों से मुलाकातें कर रही है।

8000 रुपये मिलने की संभावना

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। अभी केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त किसानों को दी जाती है। केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा 11 करोड़ से अधिक किसानों का मिलता है।

शपथ लेते ही मोदी ने सबसे पहले किया था यही काम

यह योजना कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद सबसे पहले इसी फाइल पर साइन किया था। पीएम मोदी ने बनारस से इस बार पीएम किसान सम्मान निधि को जारी किया है। मोदी सरकार ने इस बार 20,000 करोड़ रुपये सीधा योग्य किसानों के खाते में भेजा था।

2019 में लॉन्च हुई थी स्कीम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी महीनों में इसकी शुरुआत की थी। पीएम ने 24 फरवरी 2019 को इसको लॉन्च किया था। तब से इस स्कीम के जरिए करोड़ों किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिका का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है।

अंतरिम बजट में सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री का बजट बढ़ा दिया था। केंद्र सरकार ने 1.27 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें