Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM kisan 19th instalment release on monday farmers to get 2000 rs in bank ac date and other detail

2 दिन बाद आ रही पीएम-किसान की 19वीं किस्त, कितने बजे पैसे होंगे ट्रांसफर, जानें

  • PM kisan 19th instalment: बता दें कि 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
2 दिन बाद आ रही पीएम-किसान की 19वीं किस्त, कितने बजे पैसे होंगे ट्रांसफर, जानें

PM kisan 19th instalment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इस किस्त के पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है।

कितने बजे ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे

सरकारी वेबसाइट के मुताबिक 24 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस बार पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बिहार के भागलपुर में की जाएगी। भागलपुर के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री होंगे।

योजना के बारे में

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है। अब तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। 19वीं किस्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों कहा था कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसान की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है। किसान की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है।

eKYC अनिवार्य

पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी-आधारित eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक-आधारित eKYC के लिए निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) के माध्यम से अब सभी किसान अपनी मूल भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें