पांच साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये, 7 रुपये से 700 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर
- पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 5 साल में 10000% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 7 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 737.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पांच साल में 10000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर इस अवधि में 7 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज पिछले कुछ साल में अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 910.70 रुपये है। वहीं, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 210 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries) के शेयरों ने पिछले पांच साल में 10078 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2019 को 7.25 रुपये पर थे। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 19 नवंबर 2024 को 737.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 नवंबर 2019 को पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को अभी तक बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 1.01 करोड़ रुपये होती। पिछले 4 साल में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7955 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
दो साल में 1700% से ज्यादा उछल गए हैं शेयर
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 2 साल में 1705 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2022 को 40.90 रुपये पर थे। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 19 नवंबर 2024 को BSE में 737.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 228 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 225.05 रुपये पर थे। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 19 नवंबर 2024 को 737.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries) पिछले कुछ साल में अपने शेयरहोल्डर्स को दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने अप्रैल 2015 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2016 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।